लेखनी कहानी - पाकिस्तान के कुछ प्रेतबाधित स्थान - डरावनी कहानियाँ
पाकिस्तान के कुछ प्रेतबाधित स्थान - डरावनी कहानियाँ
पाकिस्तान में इस्लामाबाद से 296 किमी और मिंवाली से 50 किमी की दूरी पर स्थित कलाबाघ बाँध और नमक की मिल को पाकिस्तान के सर्वाधिक प्रेतबाधित स्थानों में माना जाता है | यहा के लोगो का मानना है कि यहाँ मोटे शरीर वाली, नाटी और लम्बे बालो वाली एक महिला वहा से गुजरने वाले लोगो पर हमला कर देती है
इसी तरह कराची के 39 ब्लाक में रात को 3 बजे के करीब सफ़ेद साड़ी पहने औरत एक मिनट के लिए दिखती है और फिर गायब हो जाती है ऐसा माना जाता है इसी समय पर उस औरत को अगुआ कर क़त्ल कर दिया गया था | कराची के ही लिआरी में भी इसी तरह एक आदमी को जख्मी देखा जाता है जो वहा पहुचते ही गायब हो जाता है
लाहौर में भी डिफेन्स ब्लाक में सफ़ेद साड़ी में लडकी की आत्मा को देखा जाता है और कुछ लोग मानते है कि वह के z ब्लाक में कुछ घर प्रेतबाधित है कई लोगो ने वहा रहने की कोशिश की लेकिन वहा होने वाली परनोर्मल एक्टिविटी से सभी लोगो ने उस जगह को खाली कर दिया